सोमभद्र। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 मई 2023 को मशाल जुलूस एवं 23 मई 2023 को पेंशन रथयात्रा को सफल बनाने हेतु रणनीति पर चर्चा /विमर्श’ उ प्र जू हा स्कूल शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र की
एक अतिआवश्यक बैठक आज
शिक्षक संघ भवन,ब्रह्म नगर,कमहारी,रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित की गयी।जिसमे मुख्यतः पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गयी।

आज को बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन बहाली मंच के द्वारा दिनांक 21 मई को जिला स्तरीय मशाल जुलूस निकाल
ने का निर्णय लिया गया जिसमे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल
बनाने की शिक्षकों से अपील की गई।
आगे बैहक में भाग ले रहे पदाधिकारियों ने कहा को आगामी 23 मई को पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा का आगमन जनपद सोनभद्र में हो रहा है।इस पेंशन रथयात्रा के माध्यम से पुरानी पेंशन की मांग को जन जन की आवाज बनाया जाय।इसके लिए पेंशन रथयात्रा को अपनी जीवंत सहभागिता के साथ सफल बना
ने में सभी की।सहभागिता होनी चाहिए।

बैठक जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में महामंत्री धीरेन्द्र पति तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहन्द्र प्रसाद,नगर अध्यक्ष अर्जून सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज कमलेश सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल अनिल सिंह,मंडलीय महामंत्री गलरराम,ब्लॉक मंत्री चतरा हेमेन्द्र चतुर्वेदी,ब्लॉक मंत्री नगवां विनोद मिस्र, विनोद सिंह,आशा भारती, सूर्य प्रकाश सिंह,उमा सिंह पटेल,शिवकुमारी,पंकज कुमार मिश्र, धनंजय विश्वकर्मा, नारायम वर्मा,संतोष कुमार पांडेय,संजय कुमार सिंह,यतीश कुमार,एवम सुरेन्द्र कुमार सिंह उपश्थित रहें।
