सोनभद्र।आज शीतला चौक कस्बा राबर्ट्सगंज के पास संदिग्घ वाहन/व्यक्तियो की पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि जरिए मुखबिरबपुलिस को सूचना मिली की चण्डी होटल के आगे ओवर ब्रिज के पास हाईवे पर एक व्यक्ति दो बोरों मे चोरी का माल कही जाने के फिराक मे वाहन का इन्तजार कर रहा है ।यदि जल्दी किया जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को संदिग्ध देख दबोच लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम राजन बाबू पुत्र सुपुत राम निवासी अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र बताया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो बोरो में 01 अदद एल0ई0डी0 टी0वी0 52 इंच ,01 अदद विडियो कैमरा सोनी कम्पनी व 02 अदद डीजिटल फोटो कैमरा निकान कम्पनी का बरामद किया गया । बरामद माल के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि मै अपने साथी सिन्टू पुत्र छेदीलाल निवासी पकरी थाना राबर्ट्सगंज के साथ मिलकर 20/21 अगस्त की रात मे सीढ़ी के ऊपर लगे सीमेन्ट सीट को तोड़कर मकान मे घुसकर अम्बेडकर नगर मोहल्ले से चोरी किया था जिसे आज बाहर बेचने के लिए ले जा रहा था । बरामद माल दो दिन पूर्व अम्बेडकर नगर में हुई चोरी के बाबत मु0अ0सं0 451/21 धारा 457,380 भा0द0वि0 से संबंधित है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की वृद्धि कर अभियुक्त राजन बाबू उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।
