Friday, September 13, 2024
Homeलीडर विशेषपवन कुमार सिंह पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश महासचिव नियुक्त

पवन कुमार सिंह पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश महासचिव नियुक्त

-

सोनभद्र । पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने एड पवन कुमार सिंह – अशोक नगर राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश जो कुशल कलमकार पत्रकार व समाजसेवी है को एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव हरिहरदेव पाण्डेय ,राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ,राष्ट्रीय संरक्षक राम मूर्ति पांडे व शसुबास सिंह , एन के शर्मा , व राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल चेयर मैन के के सिंह आदि राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रांतीय पदाधिकारियों की प्रबल संस्तुति पर संस्थापक महोदय राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की अनुमति से पवन कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश पद नियुक्त किया जाता है।
पवन कुमार सिंह को नियुक्त देते हुए उन्होंने बताया कि एक कुशल पत्रकार के साथ समाजसेवी भी हैं तथा अनेक संगठनों में पूर्व में भी कार्य करते रहे है जिसका अनुभव हमारे संगठन को प्राप्त हुआ है तथा सदैव दबे कुचले , गरीब जनमानस के लिए आवाज उठाते रहे है, समाज के साथ हो रहे अन्याय , उत्पीड़न और अत्याचार के विरोध में हमेशा आपकी कलम ने अपनी आवाज बुलंद की है।पवन कुमार की नियुक्ति पत्र में संगठन की तरफ से अपेक्षा की गई है कि आपके कार्य व्यवहार एवं सामाजिक मानप्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए अपने प्रिय संगठन पत्रकार वेलफेयर एसोसिएसन भारत में आपको उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया जाता है। आशा और अपेक्षा है कि आप अपने कार्य व्यवहार और कार्य कुशलता की शैली में संगठन का विस्तार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में करेंगे । हम सभी लोग आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूर्ण विश्वास के साथ आपको संपूर्ण उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी प्रदान करते हैं। संगठन आग्रह की विषय वस्तु है इसे ध्यान में रखते हुए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कुशलतापूर्वक संपूर्ण उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलों एवं जिले का गठन करेंगे।अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों की रायशुमारी के साथ सम्मान सहित पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!