Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedपति पत्नी के विवाद में पुलिस ने पति को भेजा जेल

पति पत्नी के विवाद में पुलिस ने पति को भेजा जेल

-

डाला । कुछ दिन पूर्व कोठा टोला में उपजे पति पत्नी के आपसी विवाद मे डाला पुलिस ने आरोपी पति को मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया ।वहीं डाला पुलिस द्वारा युवक धर्मवीर को लाठीयों से मारे जाने के प्रकरण की जांच सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी करने मे जुट गए हैं । डाला चौकी क्षेत्र के कोठा टोला निवासी 28 वर्षीय धर्मवीर का अपनी पत्नी से 16 जून को आपसी बिबाद हो गया था, जिसको लेकर अगले दिन पत्नी फुलमती ने डाला चौकी में पति द्वारा प्रताणित करने की प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमे डाला पुलिस ने दोनो पक्षों को डाला चौकी मे बुलाकर सुलह समझौता करने की बात कही जिसपर युवक की पत्नी एक महीने मायके रहने की बात कहने लगी।इस बात पर युवक राजी नहीं हुआ जिस पर धर्मवीर की पत्नी फुलमति ने सुलह करने से मना कर दिया। धर्मवीर के भाई सुरेन्द्र ने बताया कि उसी दिन डाला पुलिस द्वारा मेरे भाई को जमकर मारा पीठ कर छोड दिया गया गया। मारे पीटे जाने के मामले में चोट का मेडिकल कराकर शिकायत पीडित धरमबीर द्वारा रविवार को पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है, शिकायत करने के पश्चात घर पहुचते ही रविवार की दोपहर 2:00 बजे डाला चौकी प्रभारी मेरे भाई धरमबीर को घर से जबरन उठा ले गए और मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया । डाला पुलिस को अपनी शिकायत के बारे में जानकारी होतेही आनन-फानन मे पिडिता की तहरीर बदल कर 20 जून को डाला पुलिस द्वारा मारपीट का मुकदमा दर्ज करके खानापूर्ति कर लिया गया ,जबकि पीडिता पत्नी द्वारा डाला व चोपन पुलिस को दहेज संबंधित तहरीर दी गई थी। घटना के मामले में पत्नी फुलमति ने बताया कि पति धरमबीर से 17 जून के बाद मुलाकात ही नही हुई है पति द्वारा द्वारा हमसे 16 जून को मार पीट किया गया था ,मैने उसे नही मारा है, धरमबीर को चोट कैसे आई है मुझे नही मालूम।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!