Friday, September 20, 2024
Homeब्रेकिंगपड़ोसी राज्य से लाकर परचून की दुकान से बिक्री करने के लिए...

पड़ोसी राज्य से लाकर परचून की दुकान से बिक्री करने के लिए रखी गयी कई पेटी शराब पकड़ी गई

-

Beejpur news (बीजपुर )। आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम आबकारी निरीक्षक रविनंदन कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को शराब के दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान शक्तिनगर अनपरा व बीजपुर में देशी व विदेशी मदिरा सहित बियर की कुल 10 दुकानों की जांच की गई जिसमे दुकानों में स्टॉक रजिस्टर ,बेचे जाने वाली शराब की शीशियों की रैंडम जांच और गुडवक्ता के साथ ही शीशी के बैच नम्बर व मैनुफैक्चरिंग तिथि आदि की जांच की गई।साथ ही उपभोक्ताओं से मूल्य के बावत फीडबैक भी लिया गया ।

इंस्पेक्टर रविनन्दन कुमार ने बताया कि सभी शराब की दुकानों में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया परन्तु बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा में एक परचून की दुकान से बिक्री के लिए रखी गयी कई पेटी शीशी देशी व विदेशी शराब की बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक पेटी में पकड़ी गई लगभग 425 शीशी शराब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से बिक्री के लिए लायी गयी थी और अवैध रूप बेची जा रही थी । आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार के साथ पुलिस की टीम ने अवैध बिक्री के लिए सभी शीशियों को जब्त करते हुए आरोपी परचून दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें अदालत भेज दिया। इस मौके पर बीजपुर थाने के एसएसआई विनोद कुमार यादव , हेड कॉन्स्टेबल रोहित गहलोत , धर्मेंद्र कुमार , अफजल सिद्दकी , सतीश आदि मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!