नौजवान छात्रों की आवाज है N.S.U.I.- अंशु
सोनभद्र।( sonbhadra news)
—वृक्षारोपण कर मनाया एन.एस.यू.आई. का स्थापना दिवस
— नौजवानों/छात्रों की आवाज बनकर राष्ट्रीय छात्र संगठन हमेशा लड़ता है उनके हक की लड़ाई
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर आज युवा नेता अंशु मद्धेशिया ने राबर्ट्सगंज विधानसभा के बिजौली में वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस मनाया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा की राष्ट्रीय छात्र संगठन ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC) की एक शाखा है, इसकी स्थापना 9 अप्रैल 1971 को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ,आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल राज्य छात्र परिषद का विलय करके एक राष्ट्रीय छात्र संगठन बनाने के बाद की गई थी।
अंशु मलेशिया ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई वरुण चौधरी जी एवं पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय द्वारा तय किया गया है कि छात्रों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम किया जाएगा और छात्र जो देश का भविष्य तय करते हैं उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन0एस0यू0आई0 ) हमेशा करता रहा है और आगे भी करता रहेगा और हम सब मिलकर अपने पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहुल गांधी जी के हाथ को मजबूत करने का काम करेंगे।