Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रनुसरत परवीन को सरस्वती शिशु मंदिर ने किया सम्मानित

नुसरत परवीन को सरस्वती शिशु मंदिर ने किया सम्मानित

-

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 (विज्ञान वर्ग) में सोनभद्र जिले में अर्जित किया दूसरा स्थान

चोपन । सोनभद्र । सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रीत नगर चोपन के वंदना कक्ष में आज आयोजित एक सम्मान समारोह में अजय भाटिया द्वारा विद्यालय परिवार के साथ उस प्रतिभाशाली छात्रा नुसरत परवीन पुत्री जनाब जाकिर हुसैन निवासी चोपन को सम्मानित किया गया ।

नुसरत परवीन ने इस वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा( विज्ञान वर्ग) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सोनभद्र जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, गुरु जन, माता पिता सहित चोपन नगर को गौरवान्वित किया है।

उल्लेखनीय है कि होनहार छात्रा नुसरत परवीन सरस्वती शिशु मंदिर चोपन की पूर्व छात्रा है जिसकी प्राथमिक शिक्षा कक्षा एक से कक्षा आठ तक इसी स्कूल में हुई है।
भविष्य में आप आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

आज विद्यालय परिवार आपको सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे आपसे प्रेरणा लेकर प्रगति पथ पर आगे बढेंगे, ऐसा विश्वास है।

विद्यालय परिवार आपके सुखद, समृद्धिशाली एवं मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे, शिक्षक गंण एवं स्थानीय अभिभावकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संचालन एवं आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!