Tuesday, October 3, 2023
Homeब्रेकिंगनिजी हॉस्पिटल में महिला मौत प्रकरण की जांच हेतु त्रिस्तरीय कमेटी पहुंची...

निजी हॉस्पिटल में महिला मौत प्रकरण की जांच हेतु त्रिस्तरीय कमेटी पहुंची अस्पताल

-

सोनभद्र। गत मई माह में इलाज के दौरान राबर्ट्सगंज कोतवाली के बगल स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप के मद्देनजर वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत द्वारा उक्त हॉस्पिटल में इलाज के बाद महिला की हुई मौत की खबर सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखने के बाद उनके खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन व महिला के परिजनों के बीच उपजे विवाद के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा उक्त महिला की मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु त्रिस्तरीय कमेटी का गठन कर जांच टीम को दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है।

उक्त जांच कमेटी में मुख्यचिकित्साधिकारी सोनभद्र के साथ साथ उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज तथा उप पुलिस अधीक्षक सिटी को शामिल कर इलाज के दौरान व उसके बाद कीस्थिति के विश्लेषण के आधार पर महिला की मौत मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

जिलाधिकारी के उक्त निर्देश के क्रम में आज जांच कमेटी उक्त हॉस्पिटल में जांच हेतु पहुंच कर उक्त महिला के इलाज के दौरान तैयार की गई फाइलों सहित अन्य दस्तावेजों की जांच में लगी रही।बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर आज मुख्यचिकित्साधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक सहित जांच टीम जिलाधिकारी द्वारा दिये गए विन्दुओ सहित इलाज के दौरान की अन्य परिस्थितियों का अध्ययन कर तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी को प्रेषित कर देगी।उक्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!