नाइजीरिया के लागोस में गुरुवार को ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग धायल हो गए। इस हादसे में अब तक 84 लोगों को जिंदा बचा कर अस्पताल ले जाया गया है।
अबुजा । नाइजीरिया के लागोस एलएलएम में गुरुवार को ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग धायल हो गए। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी है। आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, इसी दौरान वह इन्टर सिटी ट्रेन से टकरा गई।
हादसे में छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय ने कहा, “अब तक इस हादसे में 84 लोगों को जिंदा बचा कर अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अस्पताल में मरने वाले भी शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि सभी घालय बस के थे। हालांकि ट्रेन में सवार किसी की भी चोट नहीं आई है। फारिनलोय ने आगे कहा कि बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी। इसी दौरान लागोस के इकेजा क्षेत्र में इंटर सिटी ट्रेन से टकरा गई।
बस चालक के लापरवाही से हुई दुर्घटना
लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के सचिव ओलुफेमी ओके-ओसानिनटोलू ने कहा कि इस दुर्घटना में शामिल बस चालक ने ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी की थी ओके- ओसानिनटोलू ने बताया कि यह घटना बस चालक की लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुई है।