मारकुंडी । संदिग्ध परिस्थितियों में आज सोन नदी में शव उतराया मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार उक्त लाश मितापुर निवासी 55 वर्षीय रामजी मल्लाह पुत्र खटाई की है । परिजनों ने बताया कि बुधवार को रामजी मल्लाह सुबह ही मछ्ली मारने सोननदी में गए थे। देर शाम तक जब घर वापस नही आए तो काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नही मिले ।आज उनका शव सोन नदी किनारे उतराया हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं।
