लखनऊ/सोनभद्र।लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा हो जाने के बाद अचानक सियासी पारा चढ़ गया।चट्टी चौराहों पर लकदक सफेद कपड़ो में चुनाव लड़ने के इक्षुक उम्मीदवार व उनके समर्थकों की भीड़ देख लोग बाग अपने आस पास खड़े लोगों से यह पूछते नजर आए कि भैया क्या चुनावी बिगुल बज गया क्या ?
इधर चुनावों की तिथि घोषित नहीं हुई कि चुनाव मे उतरने के इक्षुक उन ठिकानों की तरफ कूच कर गए जहां उनके भाग्य का फैसला हो सकता है अर्थात चुनाव लड़ने से पहले प्रथम चरण की लड़ाई तो टिकट पाने की होती है और सम्भावित उम्मीदवार उन दरवाजों पर दस्तक देना शुरू कर दिए जहां से उनकी दाल गल सकती है।फिलहाल कौन किस पार्टी से कहाँ से उम्मीदवार होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है पर चौराहा वीर लोग अपने अपने सम्भावित उम्मीदवार के पक्ष में माहौल को गर्म करना शुरू कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर मंडल का चुनाव द्वितीय चरण में होना है जिसके लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना निर्गत किया जायेगा तथा 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक निर्वाचन पत्रों की खरीद व जमा होगी व 25 अप्रैल को निर्वाचन पत्रों की जांच व 27 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं तथा 28 अप्रैल को प्रतीक आवंटन व 11 मई को मतदान की तिथि है।