डाला । ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में हाथीनाला पुलिस मय फोर्स शुक्रवार को नक्सल विरोधी गतिविधियों की रोकथाम हेतु बेलहत्थी व जोगीडीह के जंगलों में सघन काबींग की ।हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के जंगल में एक प्लाटून पीएसी के साथ जंगलों में नक्सल विरोधी गतिविधियों की रोकथाम हेतु सघन कांबिंग की गई और जंगल में मिले व्यक्तियों, लकड़ी बीनने वाले तथा वन रक्षकों एवं जानवर चराने वालों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई , साथ ही गांव मे किसी अंजान व्यक्ति के रहने या आने जाने पर नजर रखकर संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल थाने को सूचना देने को कहा गया है।
