Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रदेश मे अलग अलग घटनाओं में की गई नृशंसता के विरोध में...

देश मे अलग अलग घटनाओं में की गई नृशंसता के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

-

डाला ।डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत अंशु पटेल व युवा शुभम तिवारी के नेतृत्व में बुधवार की देर सायंकाल साढे छ बजे झारखंड मे जलाकर मार डालने व दिल्ली मे छात्रा की हत्या के प्रयास के मामले में नगर में प्रर्दशन करके आरोपीयों का फांसी दिए जाने की मांग की है।

युवा नेता शुभम तिवारी ने अचलेश्वर महादेव मंदिर से डाला बाजार से भ्रमण करते हुए शहीद स्थल तक कैडिंल मार्च निकाला। साथ ही बताया कि दिल्ली के 11वीं कक्षा की छात्रा नैना मिश्रा को अरमान अली नामक मुस्लिम युवक द्वारा गोली मारने के बाद अभी तक पकड़ा नही गया है, नाबालिग लड़की की हत्या के प्रयास के चलते आम जन- मानस में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। वहीं झारखंड दुमका निवासी 17 वर्षीय कक्षा 12वीं की छात्रा अंकिता की पेट्रोल डालकर जलाए जाने व उसकी नृसंस हत्या कर दिये जाने से भी आम जन मानस के मन में गुस्सा है।

नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत सिंह पटेल ने सेक्टर सी हनुमान मंदिर पर शातिं प्रर्दशन करके कहा कि बहन अंकिता की नृशंस हत्या विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के माथे का कलंक है। ऐसा वीभत्स कृत्य करने वाला व्यक्ति मनुष्य नहीं हो सकता। कहा कि अंकिता के हत्यारे शाहरुख हुसैन और उसके साथी छोटू को सिर्फ़ और सिर्फ़ फांसी होनी चाहिए तभी बहन अंकिता की आत्मा को शांति मिलेगी।

इस दौरान आशीष अग्रहरी, नवनिर्माण सेना के महामंत्री अवनीश देव पांडेय , राकेश पासवान, विकास, अभिषेक, रोहित, रेखा देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी, खुशबू, मजलूम निशा, आरती, संध्या, अंजली, गरिमा, अंजू आदि मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!