नंद गोपाल पांडे की रिपोर्ट
बीते दिनांक 11 अप्रैल को पन्नू गंज थाना क्षेत्र के सहदेया गांव निवासी शिव प्रसाद पांडे उर्फ मनीजर देव पांडे के यहां दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर फरार हो हए।
अजब चोर की गजब कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक शिव प्रसाद पांडे पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ देव पांडे के यहां चोरों ने दिन में करीब 3:00 बजे के आसपास लोहे के दरवाजे को तोड़कर मकान के अंदर घुसे और घर के अंदर रखी अलमारी के लाकर को तोड़ एक लाख रुपये नगद व आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात को लेकर फरार हो गए।
आपको बताते चलें कि चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब दोपहर गृहस्वामी पति व पत्नी ताला बंद करके अपने दूसरे गांव पर कुछ कार्य वस गए हुए थे । ऐसा प्रतीत होता है कि इस बात की जानकारी शायद चोरों को हो गई और चोर बेखौफ होकर घर में घुसे और चोरी को अंजाम देकर चले गए ।यहां आपको बताते चलें कि पन्नू गंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोरों की सक्रियता इतनी प्रबल होती दिख रही है कि उन्हें पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अब दिन का भी भय नहीं रहा।