भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने अपनी नई तस्वीरों में अपनी मदहोश अदाओं से फैंस को दिवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है….देखे एक्ट्रेस की डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में तस्वीरें

1/ 11

2/ 11
भोजपुरी स्टार मोनालिसा अपने काम के अलावा बोल्ड बट ब्यूटीफुल अंदाज के लिए भी मशहूर हैं.

3/ 11
अब जरा देखिए सोशल मीडिया पर मिनट-टू-मिनट एक्टिव रहने वालीं मोनालिसा ने ग्रीन फ्लोरल ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं.

4/ 11
इन तस्वीरों में मोनालिसा की मदहोश अदाएं देखने को मिल रही हैं, जो एसी रूम का टेंपरेचर बढ़ाने का काम कर रही हैं.

5/ 11
इन तस्वीरों में मोनालिसा ने जमकर पोज दिए हैं और अपना मस्त अंदाज फैंस को परोसा है.

6/ 11
मोनालिसा की इंस्टा वॉल उनकी ऐसी ही तस्वीरों से सजा हुई है.

7/ 11
मोनालिसा का अंदाज उनके फैंस को हमेशा भाता है और वे एक्ट्रेस की तस्वीरों पर देखते ही लाइक का बटन दबा देते हैं.

8/ 11
इससे पहले मोनालिसा ने पूल से अपनी तस्वीरें शेयर कर पारा बढ़ाने का काम किया था.

9/ 11
इतना ही नहीं मोनालिसा पति संग भी अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं.

10/ 11
मोनालिसा बीते दिनों डांस रियलिटी स्मार्ट जोड़ी में बतौर कंटेस्टेंट पति संग भाग लिया था.

11/ 11
हालांकि मोनालिसा पति संग यह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने अपने डांस से फैंस का दिल जरूर जीता था.