ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

डाला। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के बगबईसा में रविवार की देर सायंकाल ट्रेन की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। चोपन पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई । चोपन पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय धनंजय यादव पुत्र जोगेंद्र यादव ग्राम बाग बाईसा पनारी थाना चोपन अपने घर के पास मे ही रेलवे की पटरी पर रविवार की सायंकाल साढे छः बजे शौच करने निकला था जो घर वापस नही लौटा।
काफी देर गुजर जाने के बाद जब धनंजय घर वापस नही आया तो रविवार की रात्रि साढे आठ बजे घर वाले खोजने के लिए घर के पास ही रेलवे की पटरी की तरफ गए तो देखा पटरी के किनारे धनंजय का शव गिरा पडा है। ट्रेन से धक्का लगने की वजह से मृतक के शरीर में काफी चोट का निशान है। मृतक तीन भाईयों मे सबसे छोटा था। युवक के पिता जोगेन्द्र यादव ओबरा सी प्लांट मे मजदूरी का काम करते हैं।चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि ट्रेन से धक्का लगने के कारण युवक की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।