ट्रेन की चपेट में आई युवती,एक पैर का पंजा कटा
![](https://www.vindhyaleader.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211130-WA0025.jpg)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पा रेलवे क्रासिंग के पास एक लगभग 20 वर्षीय युवती मालगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे उसके पैर का एक पंजा कट कर अलग हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवती कोतवाली क्षेत्र के बेठीगांव की रहने वाली है।
![](https://www.vindhyaleader.com/wp-content/uploads/2021/11/20211130_142725921609496271311839-scaled.jpg)
युवती के ट्रेन से पंजा कटने के बाद वहां लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी।भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया।
![](https://www.vindhyaleader.com/wp-content/uploads/2021/11/20211130_143857-scaled.jpg)
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उक्त युवती रामगढ़ की तरफ से आने वाली टैम्पू से कुछ देर पहले इसी क्रासिंग पर उतर कर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी।अब कब और कैसे ट्रेन की चपेट में आ गयी पता नही चल सका है।फिलहाल पुलिस जानकारी जुटा रही है ।कोटवाली प्रभारी मौके पर मौजूद थे उन्होंने कहा कि पहले तो युवती के घर परिवार के लोगों से मिलकर जानकारी जुटाई जाएगी इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।