करमा सोनभद्र
टूट कर रास्ते पर बिजली का तार गिरने व अंधेरे कारण तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति कि मौत हो जाने की सुचना मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के टिकुरियां गांव निवासी राजेंद्र यादव पुत्र लालता उम्र लगभग 42 वर्ष आज भोर में लगभग 4 बजे अपने घर से कुछ दूर बंधी अपनी भैंसों को चारा पानी करने के लिए निकले। घर से जहां भैंस बंधीं थी के बीच रास्ते पर बिजली का केबिल किसी तरह से रात में ही टूट कर गिर गया था और अंधेरा होने की वजह से वह तार उन्हें दिखाई नहीं दिया और उक्त व्यक्ति खुले तार की चपेट में फंस गया।

कुछ देर बाद पास पड़ोस के कुछ लोग जब नित्य क्रिया हेतु उक्त रास्ते से गुजरे तो किसी व्यक्ति की नजर रास्ते पर पड़े मृत व्यक्ति पर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए उस तरफ दौड़ पड़े और उसे बिजली के तार से छुड़ाने का प्रयास किया। इतने में शोर सुनकर परिजन भी आ गए। लोग आनन फानन में उक्त व्यक्ति को पास के निजी चिकित्सालय में ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजन अपनी संतुष्टि के लिए उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर गए वहां भी उन्हें वहीं जवाब मिला । इसके बाद शव को पीएम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक को एक बेटा और एक बेटी है।उक्त घटना से पूरे गांव व परिवार में मातम का माहौल है।