बिग ब्रेकिंगसोनभद्र
जिले में कई पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
Sonbhdra news सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले के की पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप सिंह चंदेल , आशीष मिश्रा , ददन गौड़ सहित कई क्षेत्राधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं।
क्षेत्राधिकारी पिपरी रहे प्रदीप सिंह चंदेल दुद्धी के क्षेत्राधिकारी बनाए गए ,सीओ सदर रहे आशीष मिश्रा पिपरी के क्षेत्राधिकारी बनाये गए ,क्षेत्राधिकारी दुद्धी रहे ददन गौड़ को फिलहाल पुलिस लाइन के लिए दबादला किया गया है तथा पुलिस लाइन में सीओ ट्रैफिक के पद पर कार्य कर रहे संजीव कटियार सीओ सदर बनाये गए हैं।