सोनभद्र
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा सैनिक आश्रितों के प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

सोनभद्र । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सोनभद्र कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सोनभद्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिक आश्रितों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को निःशुल्क 480 घण्टे इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी प्रशिक्षण 30 दिन का एस0एस0बी0 कोचिंग 300 घण्टे कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा 180 घण्टे कम्प्यूटर टैली कराया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के लिए इच्छित समस्त पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कमरा नं0-52 , विकास भवन सोनभद्र में शीघ्रताशीघ्र देने के साथ ही इस प्रशिक्षण का लाभ उठायें।