Thursday, March 28, 2024
Homeशिक्षाजिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान का किया उद्घाटन , बच्चों संग बैठकर...

जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान का किया उद्घाटन , बच्चों संग बैठकर खाया मिड डे मील

-

सोनभद्र । आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया जिसका पूरे प्रदेश में ऑन लाईन प्रसारण कर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में “स्कूल चलो अभियान” कार्यक्रम का जिले में जोरदार आगाज किया गया।

अभियान के तहत आज कंपोजिट विद्यालय मुसही-चुर्क में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। सीएम के उद्बोधन के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, दुद्धी विधायक राम दुलार गोड़, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर जनपदीय स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ की आधारशिला रखी।

कंपोजिट विद्यालय मुसही की कक्षा 8 की छात्राओं कु0 रूबी मौर्या एवं कु0 अंकिता द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के पश्चात डीएम, सीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ बैठकर स्कूल में बच्चों के लिए बने मिड डे मील का खाना खाया।

आज के इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा के बढ़ावे के लिए उत्साहबर्धन कार्य करने वाले शिक्षकों, बच्चों व ग्राम प्रधानों को सहित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, सदर विधायक, जिलाधिकारी व सीडीओ ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संवर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप-3 विद्यार्थियों, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालयों के कायाकल्प कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु ग्राम प्रधानों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।


इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार सहित समस्त ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारीगण, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), मध्याह्न भोजन प्रभारी, एसआरजी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!