जय मां काली सेवा समिति नये पदाधिकारियों ने संभाली मंदिर की बागडोर
मंदिर समिति ने लेफ्टिनेंट आदित्य राज तिवारी का किया सम्मान
अजय भाटिया
चोपन, सोनभद्र । प्रदेश के पर्यटन स्थलों की सूची में शुमार,अवकाश नगर क्षेत्र में पहाड़ियों पर स्थित नगर के दर्शनीय स्थल काली मंदिर के विकास की बागडोर नये पदाधिकारियों को सौंपी गई है ।
रविवार को मंदिर परिसर में अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जय मां काली सेवा समिति के साधारण सभा की बैठक में जहां बीते दो वर्षों के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया वहीं आगामी दो वर्षों 2023-24 हेतु प्रबंध समिति का चुनाव संरक्षक सदस्य सुनील तिवारी की देखरेख में सर्वसम्मति से किया गया।
जिसमें हीरालाल वर्मा-अध्यक्ष, संजय जैन,सुशील पांडेय, रामाश्रय जायसवाल ,प्रदीप अग्रवाल- उपाध्यक्ष,दिव्य विकास सिंह- महामंत्री,श्याम सुन्दर मिश्रा, बीरेंद्र शर्मा, सुरेश जयसवाल, दिलीप कुमार- मंत्री, संदीप अग्रवाल- कोषाध्यक्ष, मनोज चौबे- मीडिया प्रभारी एवं अन्य सदस्य कार्यसमिति चुने गए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अशोक सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष को अंगवस्त्र ओढ़ाकर पदभार सौंपा । बैठक के दौरान मंदिर में दर्शन हेतु आये हाल ही में लेफ्टिनेंट बन नगर एवं जनपद को गौरवान्वित करने वाले होनहार आदित्य राज तिवारी को पूर्व अध्यक्ष ध्यान सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक दूबे ने किया। सभी सदस्यों से मंदिर के विकास में पूरे मनोयोग से जुड़ने के आह्वान के साथ बैठक संपन्न हुई । बैठक के बाद उपस्थित सदस्यों ने सहभोज का आनंद उठाया।