सोनभद्र । जिले में सोमवार की रात मनाए गए श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान फूहड़ गाने पर नृत्य का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो सोनभद्र के किसी थाने में मनाई गई कृष्ण जन्मोत्सव की होने का दावा किया जा रहा है।

इसमें शामिल दिख रहे लोगों में किसी थाने में तैनात पुलिस के जवान भी दिखाई दे रहे हैं। चर्चाओं में दावा किया जा रहा है कि रात 12 बजे श्री कृष्ण का जन्म होने के बाद ”जिला टाप लागेलू…” भोजपुरी गीत पर जमकर ठुमके लगाए गए। मंगलवार की शाम इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने की बात सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही इस मसले पर कुछ कह पाने की बात कह रहे हैं।फिलहाल दबी जुबान पुलिस विभाग के ही कुछ लोगो ने कहा कि यह डांसपार्टी तो सोनभद्र की ही है । पिछले कुछ सालों से अश्लील गानों पर थानों में डांस आदि बन्द थे परंतु इस बार कुछ लोगों की वजह से पूरे पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है ।
