सोनभद्र। कल नहाई खाई के छठ पूजा की शुरुआत हो जाएगी।इसीलिए जहां भी छठ की पूजा होती है उन स्थानों पर साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।राबर्ट्सगंज शहर में भी कई तालाबों पर छठ पूजा के मद्देनजर नगरपालिका व ग्राम पंचायतों व समाजसेवियों की तरफ से छठ पूजा वाले स्थानों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।आज सदर विधायक भूपेश चौबे छठ घाट की साफ सफाई व पूजा स्थल पर साफ सफाई व पूजा स्थलों पर लगने वाली भीड़ के मद्देनजर अन्य जरूरी सुविधाओं सहित कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विवेकानंद प्रेक्षागृह के पास स्थित राम सरोवर व बड़ौली तालाब का निरीक्षण किया तथा सदर उपजिलाधिकारी व नगरपालिका के जिम्मदारों को जरूरी निर्देश भी दिया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का साफ सफाई पर विशेष ध्यान है इसलिए छठ पूजा पर जहां भी पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं वहां यदि कुछ कार्य बाकी रह गए हैं तो कल तक वह पूर्ण कर लिए जाएंगे।
आपको बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों में छठ पूजा का महत्व सोनभद्र में बढ़ने लगा है तथा छठ पूजा पर लगने वाली भीड़ पर नियंत्रण रखने में प्रशासन को काफी पसीना बहाना पड़ता है।छठ पूजा के बढ़ते प्रभाव व पूजा के समय लगने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट की मुद्रा में रहता है तथा पूजा पर कोई अनहोनी न हो इसलिए प्रशासन भी पूरी व्यवस्था चाक चौबंद कर लेना चाहता है।