बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी अंतर्गत रिहायसी कालोनी में चोरों ने ताला तोड़कर घर मे रखी समान,जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय कन्हैया पांडे रूम नंबर m 824 में रहते हैं ।

कल दिनांक 1 अगस्त को अभिषेक पांडे अपने पूरे परिवार के साथ अपने मूल निवास स्थान रावटसगंज में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित होने चले आए । सुबह उनको मोबाइल पर पड़ोसी द्वारा सूचना दिया गया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है ।उसके बाद अभिषेक पांडे जब जाकर अपने रूम पर देखें तो मकान के अंदर आलमारी के लाकर का ताला टूटा हुआ था।

चोरों ने अलमारी में रखे गहने जिसकी कीमत लगभग ₹400000 और ₹70000 नगद चोरी करके ले गए। जिसकी सूचना अभिषेक पांडे द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज बीना को लिखित तौर पर दे दिया गया है।बीना पुलिस चौकी इंचार्ज अश्वनी राय द्वारा मौके का निरीक्षण कर लिया गया है ,पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है ।फिलहाल अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है।
