Wednesday, March 22, 2023
Homeराजनीतिचुर्क में रोडवेज की जमीन पर बन रहे ओपन जिम के...

चुर्क में रोडवेज की जमीन पर बन रहे ओपन जिम के कार्य को पुलिस ने रूकवाया

ओपेन जिम निर्माण को लेकर नगरपंचायत चुर्क व रोडवेज आमने सामने

चुर्क।चुर्क बाजार में विधायक निधि से बन रहे ओपन जिम के कार्य को आज पुलिस ने रोकवा दिया।कार्य रुकवाने गए कोतवाली राबर्ट्सगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोडवेज के अधिकारियों का यह कहना है कि उक्त जमीन रोडवेज की है ओर यहाँ बहुत पहले से रोडवेज द्वरा बस स्टेशन का निर्माण कराया गया था परन्तु बाद में जब फ़ैक्ट्री बन्द हो गयी तो यहाँ से चलने वाली सवारियों में कमी के कारण वहां रोडवेज की बसों का आना बंद होने की वजह से उक्त बस स्टेशन खण्डहर बनता चला गया।

वर्तमान में चुर्क बाजार की उक्त कीमती जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने की नीयत से अपनी दुकान लगा लिए थे जिसे कुछ माह पूर्व पुलिस व राजस्व विभाग की मदद से खाली कराकर एक बार फिर से रोडवेज बसों के संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।इसी बीच उक्त खाली पड़ी जमीन पर विधायक निधि से ओपेन जिम का निर्माण कराए जाने से जहां एक तरफ रोडवेज व नगरपंचायत चुर्क में जंग छिड़ी है वहीं दूसरी तरफ चुर्क नगर के लोगों का कहना है कि यदि ओपन जिम बनाना भी है तो कही और बन सकता है यहां रोडवेज ही रहना चाहिए।अब बस स्टेशन की जगह ओपेन जिम का निर्माण और उसके लिए भाजपा के राजनीतिक लोगों द्वारा पूरी ताकत लगाना समझ से परे है।फिलहाल एक जिम के निर्माण के लिए दो दो सरकारी विभाग एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए हैं।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News