सोनभद्र । चुर्क इन्टर कॉलेज के गणित के प्रवक्ता और प्रधानाचार्य जी पी तिवारी की आज यहां निधन हो गया , यह जानकारी उनके जेष्ठ पुत्र ज्ञानेन्द्र तिवारी ने दी।
उल्लेखनीय है कि श्री जी पी तिवारी ने अपने सेवा काल के दौरान न सिर्फ़ चार दशक तक चुर्क इन्टर कॉलेज को ऊंचाई प्रदान किया बल्कि सेवा निवृत होकर निजी क्षेत्र के एक विद्यालय प्रकाश जीनियस को भी एक मुकाम पर पहुंचाया।
स्वर्गीय श्री तिवारी को अनुशासन का पर्याय भी माना जाता हैं । श्री तिवारी अपने पीछे पुत्र पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।
श्री तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राजा शारदा महेश इन्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री एस एस राय , पूर्व प्रवक्ता कान्ता प्रसाद द्विवेदी , भैयालाल जी सिंह ,पारस नाथ मिश्र, ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और कहा कि आने वाले समय में लोगों को श्री तिवारी की कार्यशैली और भूमिका प्रेरणा देती रहेगी।