सोनभद्र। जनपद के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चतरा ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह पन्नूगंज स्थित अग्रवाल सभागार में आयोजित हुआ।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख ने भी न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई बल्कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को माला पहना एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान करने का कार्य किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण अंचलों के चौमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है ऐसे में आप सभी अपने गांव और क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें।

इस मौके पर चतरा ब्लाक के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत धीरेन्द्र पटेल, नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमरेश चेरो, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह आदि मौजुद रहे।
