सोनभद्र
गुरु गोविंद सिंह जयंती
गुरु गोविंद सिंह जयंती
शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

रिमझिम बारिश के बीच भारी संख्या में शामिल हुए लोग
अजय भाटिया
चोपन, सोनभद्र। रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के पावन अवसर पर सिख संगत द्वारा चोपन में धूमधाम से शोभा यात्रा (नगर कीर्तन )का आयोजन किया गया।
नगर के कई स्थानों पर रोक कर दी गई जलपान की व्यवस्था


स्थानीय गुरुद्वारे में अखंड पाठ के भोग और लंगर प्रसाद के बाद बाजे गाजे के साथ सबद कीर्तन करते हुए पंच प्यारे के साथ भब्य शोभा यात्रा निकाली गई जो प्रीतनगर तक भ्रमण कर देर शाम वापस गुरुद्वारा में पहुंच कर समाप्त होगी।
रुक-रुक कर हो रहे हल्की बारिश के बीच भी सिख संगत में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। कई स्थानों पर लोग शोभा यात्रा को रोक कर उसका स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था करने में तत्पर दिखे।