करमा/सोनभद्र
बिकास खण्ड करमा के मदैनिया गाँव में लालजी शुक्ला के घर गाय ने दो बछडों को दिया जन्म दिया है ,जिसमें एक बछिया और एक बछड़ा है। आम तौर पर गाय एक ही बच्चे को जन्म देती है इसलिए जब गाय ने दो बच्चे जने तो लोगों के लिए कौतुहल का बिषय बन गया। गांव के लोग गाय और बछड़ों को देखने के लिए उतावले हो रहे है जो भी जहां से सुन रहा है वह उन्हें देखे बिना अपने आप को रोक नहीं पा रहा है
क्योंकि देखा गया है की अक्सर गाय एक ही बच्चे को जन्म देती है ।लोग देखने भी पहुच रहे ,पशुपालक ने बताया कि गाय व बछड़े दोनों स्वस्थ है और प्रसन्नता भी जाहिर की।