गांजा पीने से रोका तो नशेड़ियों ने वृद्ध को पीटकर किया घायल
सोनभद्र।एक तरफ पुलिस का दावा की जिले में गांजे की बिक्री नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ यह खबर कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जब कुछ युवकों को गांजा पीने से एक वृद्ध ने मना किया तो नशेड़ी युवकों ने बृद्ध की लाठी डंडे से पिटाई कर दी और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव का एक वृद्ध जो कि पुजारी है नीम के पेड़ के नीचे बने चबूतरे की सफाई कर रहा था जहां शीतला माता की पूजा अर्चना की जाती है।वहीं चबूतरे पर कुछ युवा बैठ कर गांजे की फूंक मार रहे थे,तो उक्त बृद्ध ने उन्हें ऐसा करने से मना किया जिससे नशेडी युवक गुस्से में आ गए और उक्त बृद्ध की पिटाई कर दी।
फिलहाल उन युवकों की पिटाई से घायल उक्त बृद्ध के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।सवाल उठता है कि जब पुलिस के दावे के मुताबिक जिले में गांजे की बिक्री बन्द है तो ऐसे में खुलेआम चट्टी चौराहे पर युवक गांजा पीकर लड़ाई झगड़ा कैसे कर रहे हैं।आखिर उन्हें पीने के लिए गांजा कहाँ से मिल रहा है ? कहीं ऐसा तो नहीं केवल अपने उच्चाधिकारियों के आंख में धूल झोंकने के लिए ही तमाम गांजे की खेप पकड़ कर पुलिस अपना गुड वर्क दिखा कोई और ही खेल खेल रही है।यदि ऐसा नहीं है तो यह भी पता लगाना पुलिस का ही कार्य है कि जब पुलिस कप्तान गांजे की बिक्री रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिए हैं तब भी इन युवाओं तक गांजा कैसे पहुंच रहा है।