डाला । वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग स्थित तेलगुड़वा में शनिवार को खान निरीक्षक बिरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बालू – गिट्टी लोड़ वाहनो की जांच पड़ताल की गई । वाहनो की जांच के दौरान ओभरलोड बालू लदी तीन ट्रको पर कार्यवाही करते हुए सीज कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुपूर्द कर दिया गया ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए खनन विभाग के सर्वेयर संतोष पाल ने कहा कि किसी भी दशा में ओभरलोड वाहनों का नियम विपरीत संचालन नहीं होने दिया जाएगा और जो भी वाहन चालक अथवा स्वामी इस तरह का कृत्य करता हुआ पाया जाएगा उसे कठोर कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ेगा।