कैंसर संस्थान में 984 पदों पर होगी भर्ती,इससे कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत

लखनऊ। सुल्तानपुर रोड स्थिति कैंसर संस्थान में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के मकसद से रक्त चल रहे लगभग 565 नियमित डॉक्टर और सहायक कर्मचारियों की भर्ती होगी। इसके अलावा आउटसोर्सिंग से भी 419 संविदा कर्मचारियों की भर्ती करने की सरकार की तैयारी चल रही है। आपको बताते चलें कि कैंसर संस्थान में अभी फिलहाल 100 बेड तैयार हैं जिन पर पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। संस्थान में अभी 25 डॉक्टर और 250 कर्मचारी कार्यरत हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में जल्द ही 250 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी।

डॉ. आरके धीमन ने बताया कि फिलहाल अभी डॉक्टर व कर्मचारियों की कमी के चलते बेड की संख्या नहीं बढ़ पा रही है जबकि बेड व उपकरण तैयार हो चुके हैं। जल्द ही 62 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती होगी और 503 पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के जो नियमित पद हैं इन पर भर्ती कर संस्थान को जनता की सेवा में लगा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसी के साथ 419 सहायक कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के आधार पर भर्ती की जाएगी । उन्होंने बताया कि अगले चार से पांच माह में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और जैसे-जैसे डॉक्टर- कर्मचारियों की भर्ती होती जाएगी बेड की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।