डाला । तमिल नाडू के कुन्नूर दुर्घटना में हुए शहीदों को डाला पुलिस व नगर के समाजसेवी ने संयुक्त रूप से गुरुवार की सायं साढे पांच बजे शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डाला चौकी प्रभारी ने बताया कि देश ने अपने 11 वीर सैनिक, सेनापति व उनकी पत्नी को खोया है जिसका दुख असहनीय है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान भूतपूर्व वायु सैनिक हनुमान सिंह ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर पे पुष्पांजलि अर्पित की और सभी युवाओं से शहीदों की आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन रखने का आह्वाहन किया। नगर के समाजसेवी भाजपा नेता सुभाष पाल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू, अनिकेत श्रीवास्तव व अंशु पटेल, बसपा नेता संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि देश मे पहली बार एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में सैनिकों की मौत हुई है।

हमले में चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) ज. बिपिन रावत,उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत,ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच सिंह,विंग कमांडर पीसी चौहान,स्क्वाड लीडर के सिंह,JWO दास,JWO प्रदीप,हवलदार सतपाल,NK गुरुसेवक सिंह,NK जितेंद्र,लांसनायक विवेक व लांसनायक एस तेजा के निधन से पूरा विश्व अचंभित है। इस दौरान संत्याश मिश्रा, भैरव जायसवाल, डा आर के सिंह, हरे राम गुप्ता, मन्टू शर्मा, पं0 ओमप्रकाश त्रिपाठी,छात्र नेता आयुष सिंह,धीरेन्द्र यादव, अनुज सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
