सोनभद्र
मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर ने पौध रोपण का लिया जायजा, घास छीलने के दिए निर्देश
खलियारी (सोनभद्र)। माची वन रेंज में शुक्रवार को मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आर सी झा ने वन क्षेत्र में विभाग द्वारा कराए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। वृक्षारोपण कार्य पर उन्होंने सन्तोष जताया परन्तु कुछ प्लांटेशन में साफ सफाई न होने के कारण उग आई घांस फूस को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्लांटेशन में उग आई घास की साफ सफाई कराने के लिए वन क्षेत्राधिकारी माची को निर्देश दिया।इसके बाद मुख्य वन संरक्षक द्वारा वन क्षेत्र के तेनुआ, सुअरसोत, धोबी ,दरेव ,चड़गड़ा में हुए वृक्षारोपण की जांच की गई। इस दौरान मौके पर सजीव कुमार सिंह डी एफ ओ सोनभद्र राम जी लाल वन दरोगा आर के पाल फारेस्ट गार्ड उपस्थित रहे।