मुम्बई । नुसरत भरुचा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ (कंडोम पर आधारित) की रिलीज से पहले सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. देखें तस्वीरें

1/ 11

2/ 11
‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है.

3/ 11
एक्ट्रेस की छोटी सी नेट की ड्रेस में तस्वीरें इंटरनेट पर इधर से उधर वायरल हो रही हैं.

4/ 11
नुसरत ने इन तस्वीरों में पीच रंग की शॉर्ट नेट ड्रेस पहनी हुई है, जिसे फैशन डिजाइनर निखिल थंपनी ने डिजाइन किया है.

5/ 11
इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, आओ..मैं तुम्हें अपने दिन के बारे में बताऊं.

6/ 11
बता दें, इन दिनों नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर चर्चा में हैं.

7/ 11
इस फिल्म में वह कंडोम सेल्सवुमेन की भूमिका निभाने जा रही हैं और इसके बारे में घर-घर प्रचार करती नजर आएंगी.

8/ 11
यह फिल्म पुरुषों को कंडोम के इस्तेमाल पर जोर देने पर बनाई गई है.

9/ 11
साथ ही यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों की भी बात करती है.

10/ 11
फिल्म 10 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

11/ 11
बता दें, नुसरत सोशल मीडिया पर अकसर अपने बोल्ड फोटोशूट शेयर करती रहती हैं.