Sunday, May 28, 2023
Homeसोनभद्रएक बिस्वा ज़मीन के लिए भाई ने किया भाई का कत्ल,पुलिस ने...

एक बिस्वा ज़मीन के लिए भाई ने किया भाई का कत्ल,पुलिस ने किया खुलासा

सोनभद्र । घोरावल थाना क्षेत्र के कोटा गांव में धारदार हथियार ( कुल्हाड़ी ) से गला काटकर की गई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर लिया । महज एक विश्वा जमीन के लिए भाई ने भाई की जान ले ली । आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने आला कत्ल ( हत्या में प्रयुक्त हथियार ) भी बरामद कर लिया है । बताते चलें कि गत मंगलवार को केवटा निवासी 50 वर्षीय शंकर बिंद पुत्र मजनू बिंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी । चार भाइयों में से ही एक पर शक जताते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई । पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का छोटे भाई राधेश्याम से एक विश्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस जानकारी के बाद आरोपी की सरगर्मी की तलाश शुरू कर दी गई। मिली सूचना के आधार पर आरोपी को इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प खुटहां के पास से बुधवार की शाम दबोचने में कामयाबी भी मिल गई । कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया । पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक शंकर बिंद आरोपी का बड़ा भाई था । उससे जमीन खरीदने के लिए एक वर्ष पूर्व 1.27 लाख रुपया लिया था लेकिन न तो वह जमीन लिख रहा था और न ही पैसा वापस कर रहा था । कुछ समय से दूसरे भाई के लड़कों के साथ रहने भी लगा । इससे खफा होकर आरोपी ने बड़े भाई शंकर को दुनिया से हटाने का फैसला कर लिया और हत्या का प्लान बनाते हुए मृतक के घर जा पहुंचा और वहां उसकी सोते समय कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी । हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी आरोपी के घर से बरामद की गई । बृजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक घोरावल की अगुवाई वाली टीम ने पूरे मामले का राजफाश किया ।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News