सोनभद्र । जिला प्रबन्धक उ.प्र. पिछड़ा वर्ग , वित एवं विकास निगम लि.सोनभद्र गिरिजा शंकर सरोज ने समस्त लोनरों को यह सूचित किया है कि पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 सोनभद्र द्वारा संचालित टर्मलोन/मार्जिन मनी/रिक्शा योजना आप द्वारा दिये गये अनुबन्ध पत्र के क्रम में उद्योग/व्यवसाय के लिए धनराशि स्वीकृत कर उपलब्ध कराया गया था।

जिसकी अदायगी आपको 05 वर्षों में 60 सामान मासिक किस्तों में करनी थी, परन्तु आप लोगों के द्वारा उक्त धनराशि नियमित रूप से अदायगी न किये जाने के कारण आपके पक्ष में बकाया धनराशि अधिक हो गयी है , जिसकी अदायगी हेतु शासन द्वारा/उच्च अधिकारियों द्वारा विभिन्न पत्र के माध्यम से निर्देश दिये जाते रहे हैं।
