Friday, April 19, 2024
Homeब्रेकिंगउधर बिना परमिट ओभरलोड खनिज संपदा लदी ट्रकों की प्रशासनिक अमले द्वारा...

उधर बिना परमिट ओभरलोड खनिज संपदा लदी ट्रकों की प्रशासनिक अमले द्वारा निकली जाती रही हवा ईधर कुछ रसूखदारों के चेहरों पर उड़ती रही हवाइयां

-

सोनभद्र।बीती रात लोढ़ी टोलप्लाज के नीचे से मारकुंडी घाटी में खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त जांच में बिना परमिट व ओभरलोड ट्रक चालकों में अफरा तफरी मच गई। जांच टीम ने ओभरलोड सड़क किनारे खड़ी लगभग तीन दर्जन ट्रकों के टायर की हवा निकाल दी ।आपको बताते चलें कि जैसे ही कल विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई प्रशासन ने मुस्तैदी दिखानी शुरू कर दी और अचानक रात में पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम खनिज संपदा लेकर परिवहन कर रही तृकों की जाँच शुरू कर दी।जांच शुरू होते ही ओभरलोड लेकर जा रही ट्रक के ड्राइबर सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए।पुलिस ने समस्त ओभरलोड ट्रकों के टायर की हवा निकाल दी।

सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से कुछ रसूखदार लोगों की छत्रछाया में उक्त ट्रकों का संचालन बिना परमिट ओभरलोड किया जाता रहा और जैसे ही आचार संहिता प्रभावी हुई अधिकारी अपने पावर में आ गए और जांच में सब कुछ साफ हो गया।यहाँ आपको बताते चलें कि सत्ता प्रतिष्ठान से जुड़े कुछ रसूखदार लोगों की छत्रछाया में चल रही ट्रकों पर आज की कार्यवाही से उक्त रसूखदारों व उनके चाहने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती साफ देखी जा सकती हैं।चट्टी चौराहों पर लोगों द्वारा यह आम चर्चा रही कि अब तक ईमानदारी का चोला ओढ़े रसूखदार अब बेनकाब हो रहे हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!