बरेली जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांचों उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे. ये लोग हरदोई जा रहे थे.
बरेली: जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांचों उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे. उत्तराखंड के रामनगर के व्यापारी हरदोई के बिलग्राम शरीफ में दरगाह पर जा रहे थे. दो गाड़ियों में 10 लोग सवार थे. एक गाड़ी का टायर पंचर होने पर हादसा हो गया. हादसा बरेली के बाईपास पर इज्जतनगर थाना आहलादपुर चौकी के पास हुआ.

इज्जतनगर थाना के लालपुर चौकी अहलादपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक कार, जिसमें 5 लोग सवार थे. ये लोग रामनगर उत्तराखंड से हरदोई जा रहे थे. ग्राम लालपुर चौराहा पर कार अचानक सामने आ गई, जिससे ट्रक से टक्कर हो गई. कार में बैठे पांचों लोग मो. सगीर (35) पुत्र इब्राहिम निवासी खेताड़ी रामनगर, मुजम्मिल (36) पुत्र तसब्बर निवासी भवानीगंज रामनगर, मो. ताहिर (40) पुत्र नामालूम निवासी रामनगर, इमरान खान (38) पुत्र अखलाक खान निवासी भवानीगंज रामनगर और मो. फरीद (35) पुत्र उबैदुर रहमान निवासी रामनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई.