Friday, September 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क हादसा , हाईवे पर डिवाइडर...

उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क हादसा , हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार , दो मासूम समेत चार लोगों की मौत

-

Etah Road Accident उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार के अल सुबह एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में एक युवक की भी मृत्यु हुई है जिसकी शनिवार को शादी होनी थी। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

एटा में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार; दो मासूम समेत चार लोगों की मौत

Etah Road Accident । एटा । उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की अल सुबह 5.30 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में एक युवक की भी मृत्यु हुई है जिसकी शनिवार को शादी होनी थी। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता हैं कि सुबह के समय दिल्ली से कार आ रही थी जो सुन्ना नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गुलशन निवासी ब्यौती कला थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी तथा गांव साथनी दलीलपुर जनपद मैनपुरी के रहने वाले कुलदीप व एक वर्ष की नित्या और पांच वर्षीय आराध्या की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!