Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रॉबर्ट्सगंज ने दिवंगत मोहनलाल केसरी को दी...

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रॉबर्ट्सगंज ने दिवंगत मोहनलाल केसरी को दी श्रद्धांजलि

-

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल केसरी का विगत 10 नवंबर को निधन हो गया था।उनके निधन से शोकाकुल व्यापारियों के संगठन व्यापार मंडल ने आज यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

पदाधिकारियों/ व्यापारियों ने उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि श्री मोहनलाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे केसरी जी भारतीय जनता पार्टी में जहां अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया वहीं दूसरी ओर केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आर्य समाज के जिला अध्यक्ष पद पर भी रहकर सेवा कर अपना अमूल्य योगदान देते रहे ।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि मोहनलाल जी वैसे तो अहरोरा के मूल निवासी थे परंतु आजादी के बाद इनके पिताजी जिउत साव रॉबर्ट्सगंज आकर बस गए राजनीति एवं समाज सेवा में रुचि के कारण वह जनसंघ से जुड़कर अनेक आंदोलन में हिस्सा लिया एवं जेल भी गए केसरी समाज के कल्याण हेतु प्रदेश इकाई जनपद स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य किया एवं समाज को एक नई दिशा दी ।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि केसरी जी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के फाउंडेशन मेंबर थे व्यापारियों की किसी भी समस्या के समाधान हेतु तन मन धन से समर्पित रहते थे व्यापारियों के शोषण के विरुद्ध कई व्यापारी आंदोलनो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं आंदोलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा किया ।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रीत पाल सिंह , शरद जायसवाल ,जसकीरत सिंह ,चंदन केसरी ,रवि जायसवाल , प्रशांत जैन ,टीपू अली ,यशपाल सिंह , विनोद कुमार जायसवाल ,सूर्या जायसवाल ,बलकार सिंह ,कृष्णा सोनी , अमित केसरी ,अमन वर्मा ,पंकज कनोडिया ,प्रतीक केसरी , सुनील कुमार , संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!