सोनभद्र । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 26 जुलाई से 9 अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें विशेष अभियान चलाकर पात्रों के कार्ड बनाए जाएंगे । इसके लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है । तीन चरणों में 15 दिनों तक चलने वाले अभियान में जिले के 1.09 लाख उन परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिन परिवारों में अभी तक एक भी कार्ड जारी नहीं हो सका है । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1.81 लाख परिवार इसके पात्र हैं । योजना शुरू होने के बाद इन परिवारों के कार्ड बनाए जा रहे हैं । समीक्षा के दौरान पाया गया था कि इसमें 1.09 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके यहां एक भी कार्ड जारी नहीं हो सका है । इसके लिए शासन ने कड़े आदेश जारी किए हैं। अब ऐसे परिवारों को तलाश कर कार्ड बनाने के लिए आज से जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा जिसमें छूटे हुए परिवारों के खास तौर पर कार्ड जारी किए जाएंगे ।
