सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लसड़ा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा हेतु पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया । मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के तियरा निवासी ओम प्रकाश पुत्र सागर अपने बाइक से राबर्ट्सगंज से पन्नूगंज की तरफ जा रहे थे। लसड़ा गांव के समीप किसी वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इधर घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया । खबर पाते ही कोतवाल सत्य प्रकाश मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।

उधर चोपन थाना क्षेत्र के बग्घा नाला ओवर ब्रिज के पास मैजिक व कार में जोरदार टक्कर हो गयी । हादसे में चार लोग घायल हो गए ।मिली जानकारी के अनुसार मैजिक सवार झारखंड से वाराणसी शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे ।दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलो को चोपन सीएचसी में कराया भर्ती।

एक अन्य हादसे में रेणुकूट पुलिस चौकी अंतर्गत गांधी मैदान के समीप मुख्य बाजार में ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद उक्त ट्रक ने कई वाहन समेत एक व्यक्ति को टक्कर मार दी ।इसके बाद रेणुकूट में लम्बा जाम लग गया और हादसे में घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।
