गौरतलब है कि आजादी की पूर्व संध्या पर अपनादल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा आजादी की 75वीं वर्षगांठ “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाये जाने के क्रम में अभिषेक चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच के निर्देशन में 200 मोटरसाईकिल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आज की इस तिरंगा यात्रा के बारे में बातचीत के दौरान अभिषेक चौबे ने कहा कि आज की यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना तथा आम जन मानस में आजादी के संघर्ष को प्रचारित करना है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष ( श्रमिक मंच) अंजनी पटेल , प्रदेश सचिव (श्रमिक मंच) विनोद यादव , जिला उपाध्यक्ष श्रमिक मंच राजू , छात्र मंच जिलाध्यक्ष राकेश पटेल , बौद्धिक मंच उपाध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी , जोन अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ,जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील रावत , आलोक पांडेय मिंटू ,आसिफ अहमद , संजय श्रीवास्तव , संदीप पटेल ,प्रदीप चंद्रवंशी , शाहनवाज अहमद , अनिल पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।