Thursday, March 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्र"आजादी काअमृत महोत्सव " हेतु सोनभद्र के समस्त महाविद्यालयों / उच्च शिक्षण...

“आजादी काअमृत महोत्सव ” हेतु सोनभद्र के समस्त महाविद्यालयों / उच्च शिक्षण संस्थानों की आवश्यक बैठक हुई आयोजित

-

राबर्ट्सगंज । सोनभद्र में भारत सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक, बच्चे, युवा एवम वृद्ध में देश प्रेम की भावना को उच्चतम स्तर तक ले जाने तथा देश की आजादी में अपना सर्वस्व समर्पित कर देश को अंग्रेजी दासता से मुक्त कराने में अहम योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना को बलवती बनाने के उद्देश्य से पूरे देश में *”आजादी का अमृत महोत्सव”* मनाए जाने के उपलक्ष्य में “दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022″ तक आयोजित किए जाने जाने वाले ” हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी क्षेत्र, के दिशा निर्देशन में सोनभद्र जनपद के समस्त महाविद्यालयों/ उच्च शिक्षण संस्थानों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई

जनपद के लगभग 50 महाविद्यालयों/उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य / प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर इसे गांव – गांव व जन – जन पहुंचाने, लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र गौरव तथा स्वंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना की अलख जगाने हेतु “दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022” तक शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने, सभी लोगों को राष्ट्र ध्वज तिरंगा को अपने- अपने आवासों, कार्यालयों, सरकारी/निजी प्रतिष्ठानों पर “दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022” तक फहराने/लगाने, सपरिवार उसकी सेल्फी लेकर “हर घर तिरंगा डॉट डॉट कॉम” पर अपलोड करने, विश्वविद्यालयों /महाविद्यालयो में राष्ट्र प्रेम ,राष्ट्र गौरव, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, भारत माता के यशोगन, से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों, स्लोगन, पोस्टर, निबंध कविता इत्यादि प्रतियोगिताओं तथा वृक्षारोपण, स्वच्छता इत्यादि रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया।

प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी जनपद – सोनभद्र एवम प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित कार्ययोजनानुसार अपना शत – प्रतिशत योगदान देने हेतु सभी महाविद्यालयों का आवाहन किया।

डॉ. संतोष कुमार सैनी, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। डॉ.राम सेवक, प्राचार्य, बीआरडी पी.जी. कॉलेज दुद्धी, डॉ. गोपाल सिंह, प्राचार्य, संत कीनाराम पी जी कॉलेज, कैमूरपीठ, सोनभद्र द्वारा उक्त कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से आयोजित कराने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

डॉ.प्रभात कुमार पांडेय जी द्वारा सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत एवम कार्यक्रम का संचालन किया गया। डॉ. वंदना, प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र, द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया गया।

उक्त अवसर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी क्षेत्र, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. मुकेश पंत, , डॉ. गिरीश, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. रोहित नंदन पांडेय सहित जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि, उपस्थित थे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!