
डाला | विधान सभा चुनाव की घोषणा के पश्चात अचार संहिता लगते ही डाला पुलिस द्वारा शनिवार की सायंकाल छ बजे नगर मे लगे राजनैतिक दलो के पोस्टर फाड़ने की कवायद शुरु कर दी गयी। अभियान के दौरान डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की यह अभियान क्षेत्र के समस्त होर्डिंग, पोस्टर, बैनर व वाल होर्डिंग को हटा देने के बाद ही समाप्त होगा। अचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पोस्टर बैनर हटा देने के बाद जिन पार्टी व प्रत्याशियों के पोस्टर नगर मे लगे पाए जाएगें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी तरफ हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व राजनैतिक दलों के पोस्टर फाडने का अभियान देर रात्रि तक जारी रहा। इस दौरान पुनित सिंह, आलोक पाण्डेय, आनंद कुमार, रविकांत समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
