Friday, April 19, 2024
Homeराज्यआखिर क्यूँ नहीं रुक पा रहा ओवरलोड का खेल

आखिर क्यूँ नहीं रुक पा रहा ओवरलोड का खेल

-

–पासर पास ,पुलिस फेल

डाला । जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज बैरियर पर चल रहे चेकिगं अभियान को लेकर ओवर लोड ट्रकों को पार करने हेतू पासरो ने अपनाया नया तरिका, ट्रकों द्वारा मुख्य मार्ग पर जाम के दबाव मे स्थानीय प्रशासन ट्रको को भगाने लगती है । सोमवार की सुबह आठ बजे अभियान चलाकर खनिज विभाग ने डाला चढाई पर पकड़ा ,आधा दर्जन ओभर लोड ट्रकों पर दण्डात्मक करवाई की गई ।बैरियर पर बगैर परमिट व ओभर लोड ट्रको पर अंकुश लगाए जाने के लिए शिप्ट वार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं जिससे ओवरलोड ट्रको पर रोकथाम व अंकुश लग सके। परंतु पासरो का सिंडिकेट इतना तगड़ा है कि वे कोई ना कोई तरीका अपनाकर अपने वाहनों को पार कर ही लेते हैं, पूरे दिन रात तेलगुडवा से रेणुकूट रोड की तरफ ट्रके खड़ी रहती हैं और सुबह अचानक पासरो का इशारा मिलते ही सारे ट्रक एक साथ डाला खनिज बैरियर पर आकर वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग को जाम कर देती है जिससे जाम के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सड़क खाली करवाने के नाम पर गाड़ियों को बगैर चेकिंग ट्रकों को भी छोड़ना पड़ता है।जब जाम लगा तो खनिज विभाग डाला चढाई पर आकर ट्रको को एक एक करके जांच करने लगा,इस जांच के दौरान आधा दर्जन ओभर लोड ट्रको को पकड कर कार्यवाही की गई। कई ट्रक चालकों ने बताया की हम लोग अंडर लोड होते हुए भी डर से नहीं आते हैं क्यों कि पासरों (ट्रको को पार कराने वाले ) के इशारे के इंतजार में खडे रहते है व पासर अपने फायदे मे ट्रक चालकों को चेकिंग की गलत सूचना देकर बैरियर से कुछ किमी पहले ही रोके रहते हैं।इस पर बैरियर इंचार्ज कुंदन वर्मा ने पत्रकारों को बताया हम लोग प्रतिदिन ट्रक चालक को अवगत कराते हैं कि आप अंडरलोड चलें और संबंधित उत्खनन का कागजात लेकर चलें किसी भी मेडिएटर की जरूरत नहीं है आप बेधड़क बैरियर पर अपनी कागजात को दिखाकर गाड़ी ले जा सकते हैं ताकि सड़कों पर जाम पर अंकुश लगाया जा सके।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!