घोरावल । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हलवई गाँव मे करेंट की चपेट में आने से एक महिला के झुलसने को खबर है । भवना ग्राम पंचायत के हलवई गांव निवासी उर्मिला देवी ( 30 वर्ष ) विजली के करेंट से झुलस गई।महिला के पति पप्पू ने बताया कि उर्मिला घर में खाना बना रही थी वह किसी कार्य से जल्दी में रसोई से सटे आंगन में गयी जल्दी में वह आंगन में लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गई।अचेतावस्था में उसे परिजनों द्वारा घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।
