
डाला । अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सीएसआर व नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के तहत सीमेंट फैक्ट्री परिसर में गुरुवार की सायं चार बजे सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ 31 युवकों को गुजरात के जेबीएम कम्पनी द्वारा जाब लेटर के साथ प्रमाण पत्र वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि राहुल सहगल रहे ।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बताया की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा आपका यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने मे सहायक है, यह आपकी पहली नौकरी है जिसे आप कभी नही छोडें आप नौकरी करने अवश्य जाएं। सीमेंट कम्पनी के यूनिट हेड राहुल सहगल ने बताया की 40 ट्रेनी विद्यार्थियों में 31 बच्चे जेबीएम ग्रुप चयनित हुए बाकी नौ बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए टूल कीट का वितरण किया जाएगा। 24 बच्चे कोटा ग्राम पंचायत व 16 बच्चे पड़रक्ष के रहने वाले है। आप सभी की इच्छा शक्ति आपको आगे ले जाएगी, प्रशिक्षण आपको पूरे जीवन का स्व रोजगार दिलाएगा, जिससे आपका विकास होगा, कंपनी द्वारा पूर्व में कई दर्जनों लोगो को प्रशिक्षित करके स्व रोजगार सामाग्री कीट को भी दिया जा चुका है।

एसडीटीसी के चंद्रशे मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षित बच्चों को लार्ड बुद्धा इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के तहत जय भारत मारुती (जेबी एम) गुजरात की एक एलेक्ट्रीक कंपनी है जिसमे घरेलू बाजार मे उपयोग होने वाली सामग्री बनाती है । 40 बच्चों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 31 बच्चों को कंपनी ने चयनित किया है।इस दौरान मानव संसाधन हेड पंकज पोद्दार, फाइनेंस हेड प्रसन्न जैन, टेक्निकल हेड प्रशांत त्रिपाठी, संचालन एडमिन हेड ऋषि राज सिंह शेखावत, आर पी गौतम, निशांत ओक्षा, यदुवेन्द्र यादव, रमेश पाण्डेय, अनुप पाण्डेय, दिनेश यादव व स्थानीय सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
